शामली। पिछले कई सालों से दिल्ली-शामली, सहारनपुर हाईवे के बलवा बाईपास की एप्रोच रोड का निर्माण अधूरा है। बलवा उपरिगामी पुल की बलवा गांव की दिशा की ओर से दोनों ओर से एप्रोच रोड पर काली परत डालने कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि बलवा बाईपास का सिंभालका गांव की ओर से बाईपास की एप्रोच रोड पर काली परत डालने और डिवाइडर का निर्माण होली के बाद पूरा हाे जाएगा। निर्माण एजेंसी के जीएम जितेंद्र बालियान ने बताया कि बलवा बाईपास का सिंभालका गांव की ओर से बाईपास की एप्रोच रोड पर काली परत डालने और डिवाइडर का निर्माण होली के बाद पूरा हाे जाएगा। बलवा बाईपास निर्माण पूरा हो जाने के बाद एक अप्रैल से आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा।