शामली, कैराना। जिले के पांचों ब्लॉक में मंगलवार को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में 632 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। इन आयोजनों में करीब 3.22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रशासन ने सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी पूरी कर ली है।
सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि समारोह में मुस्लिम जोड़ों का निकाह और हिंदू जोड़ों की शादी कराई जाएगी। जनपद में 632 जोड़ों की शादी का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। पांच ब्लॉकों में 545 और 10 नगर पंचायत में 87 आवेदन प्राप्त हुए। एक जोड़े की शादी पर 51000 रुपये का खर्च आएगा। जिसमें से प्रत्येक दुल्हन के खाते में 35-35 हजार रुपये आरटीजीएस कराए जाएंगे। 10 हजार का घरेलू सामान और छह हजार रुपये विवाह की व्यवस्था जैसे पंडित मौलवी और खाने-पीने में खर्च किए जाएंगे।
ब्लॉक आवेदन
शामली 44
कैराना 98
कांधला 55
ऊन 248
थानाभवन 100
नगर निकाय आवेदन
शामली 15
कैराना 30
कांधला 13
ऊन 6
थानाभवन 6
झिंझाना 4
गढ़ीपुख्ता 7
एलम 3
जलालाबाद 3