शामली. शामली के अपर दोआब शुगर मिल काम के दौरान मशीन की टरबाइन अचानक फट गई। जिससे 2 लोग झुलस गए। टरबाइन फटने के बाद मिल में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को आनन-फानन में जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर करनाल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही शुगर मिल बंद कराकर किसानों से गन्ना न लाने की अपील की है।

मामला अपर दोआब शुगर मिल का है। जहां आज सुबह काम करते वक्त मशीन की टरबाइन अचानक फट गई। जिससे काम कर रहे 2 मजदूर टरबाइन फटने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना होने के बाद शुगर मिल प्रशासन आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया। वही शुगर मिल को बंद कराकर किसान भाइयों से गन्ना ना लाने की अपील की गई है। हादसे को लेकर शुगर मिल प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है।

जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि आज सुबह के वक्त काम करने के दौरान मशीन की टरबाइन फट गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है और किसानों के लिए गांव-गांव में ऐलान किया जा रहा है कि कोई भी किसान गन्ना लेकर शामली शुगर मिल पर न पहुंचे। जिससे सिटी में जाम की या फिर उनको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। आने वाले 24 घंटे तक शुगर मिल बंद रहेगी।