शामली। बाबरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक प्लास और तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है।

यह है मामला
गुरुवार की देर रात बाबरी पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश नलकूपों पर चोरी करने के लिए गांव कैडी के जंगलों में जा रहे हैं। सूचना पर बाबरी पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई। जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि एक मौका पाकर फरार हो गया।

पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम राशिद पुत्र शाहदिन निवासी ग्राम माल्हीपुर थाना कांधला बताया है। जबकि फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से नलकूूप पर चोरी करने के उपकरण में एक प्लास और एक बसाखा ( लोहे की रोड ) बरामद की गई।