साहिबाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को इंस्टाग्राम पर उसकी 13 साल पुरानी वीडियो वायरल करने की धमकी मिली। मानसिक रूप से तनाव में आकर महिला ने 18 दिसंबर को तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़िता के पति ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। तब से महिला का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। पति ने खोड़ा थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शुरू कर दी है।
विवाहिता के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी को नौ साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। बताया कि वीडियो 13 साल पुरानी है। वीडियो वायरल की धमकी से परेशान होकर उनकी पत्नी ने 18 दिसंबर की सुबह करीब 7ः15 बजे तेजाब पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी बारीकी से मामले की जांच की जा रही है। विशेष टीम को जांच के लिए लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।