शामली। मेरठ-करनाल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के गांव हथछोया निवासी बिलाल (20) पुत्र शरीफ अपने भतीजे आलम (35) के साथ अपनी ट्रैक्टर ट्राली में ईंट भरकर शामली के लिए निकला था। जब वह मेरठ-करनाल हाईवे पर गाड़ीवाला से आगे आयुष्मान अस्पताल के सामने पहुंचे, तो करनाल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये और चालक बिलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिचालक आलम भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। बुधवार को गमगीन माहौल में परिजनों द्वारा गांव हथछोया में बिलाल के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।