शामली. कोतवाली कैराना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में अश्लील वीडियो बनाकर अवैध रूप से धन की मांग करने के मामलों में वांछित चल रहे महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों आरोपित जनपद सहारनपुर क्षेत्र के बताए गए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली ने बताया कि विगत वर्ष 27 दिसम्बर 2021 को अशोक कुमार निवासी ग्राम तीतरवाड़ा ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सलीम उर्फ ढेला नाम का एक व्यक्ति उसे एक महिला व दो अज्ञात व्यक्तियों के पास लेकर गया। इसके बाद उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में महिला के साथ उसकी अश्लील वीडियो बनाई।
आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए अवैध धन की मांग की। दूसरे मामले में 10 जून 2022 को इमरान निवासी ग्राम तीतरवाड़ा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सलीम उर्फ ढेला, नाजिम, इन्तजार, एक महिला व दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया गया।
इसके बाद आरोपितों द्वारा महिला के साथ उसकी अश्लील वीडियो बनाकर अवैध धन की मांग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली कैराना पुलिस को दोनों मामलों के वांछित आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए।
रविवार को कोतवाली पुलिस ने वांछित आरोपित लुकमान उर्फ उस्मान व रिजवाना पत्नी लुकमान निवासी ग्राम हमजागढ़ थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।