शामली। झिंझाना क्षेत्र के कस्बा ऊन निवासी एक मजदूर ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अज्ञात पुलिसकर्मियों पर रात्रि के समय लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। ऊन के मौहल्ला आर्यपुरी निवासी विरेन्द्र कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि गत 2 जनवरी की रात्रि करीब 11 बजे वह पंजाब भटटे से अपने मजदूरों के साथ झिंझाना बस स्टेंड पर मजदूरों का किराया 5600 रूपये इकटठा कर रहा था। आरोप है कि तभी 2 से 3 पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और गाडी को ले जाने लगे, विरोध किया तो उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी डंडों से मारपीट की गई, जिससे काफी गंभीर चोटे आई है। मामले की शिकायत एसपी शामली को की गई, लेकिन सीओ को आदेश देने के बावजूद मामले में कोई कार्यवाही नही की गई। पीडित ने मामले में जांच कराकर उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।