शामली। गठवाला खाप के चौधरी स्वर्गीय बाबा हरिकिशन मलिक की प्रथम पुण्यतिथि पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुण्यतिथि पर उप्र और हरियाणा के खाप चौधरी के अलावा किसान संगठनों के नेताओं पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बुधवार की सुबह गांव लिसाढ़ में गठवाला खाप के वर्तमान चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक के पैतृक आवास पर सुबह के समय बाबा हरिकिशन मलिक की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह के समय हवन पूजन किया गया।
हवन में यूपी और हरियाणा के खाप चौधरी के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने आहुति देकर उनको याद किया। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक साफ दिल के इंसान थे। वे अपनी बात पूरी ईमानदारी से सच्चाई और बेबाकी के साथ सबके सामने रखते थे। उन्होंने हमेशा सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गठवाला खाप की एकता बहुत महत्व रखती है। गठवाला खाप ने पहले ही हर सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि हम सबको मिलकर साथ चलना चाहिए। न्याय में किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए, न्याय होता है। न्याय की पवित्रता बनाए रखें। वर्तमान में सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। आज का युवा अपने मार्ग से विचलित हो गया है।
हरियाणा की गठवाला खाप के दादा बलजीत सिंह मलिक ने कहाकि समाज में कुरीतियां दूर करो। उन्होंने दहेज प्रथा, कन्याभूर्ण हत्या, नशाखोरी आदि से आज की युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। साथ ही, युवक-युवतियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें। राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक आदि ने भी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हरबीर मलिक ने किया।
इस अवसर पर गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक, ब्लॉक प्रमुख कांधला डा. विनोद मलिक, शामली ब्लॉक प्रमुखपति जयदेव मलिक, अनिल मलिक, जगबीर फौजी, ओमपाल मलिक, विजय मलिक, ओमपाल मलिक, रणधावा मलिक, सत्यवीर पंवार आदि मौजूद रहे।