शामली। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत चार दिसंबर को चतुर्थ विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो नागरिक एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं अथवा उससे अधिक आयु के हैं तथा उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे नागरिक फार्म-6 भरकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसके साथ जन्मतिथि एवं पते के सत्यापन हेतु आधार कार्ड, बैंक की पास बुक, निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना अनिवार्य है। विदेशों में रह रहे ऐसे भारतीय नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु फार्म-6 क, मृतक, शिफ्टेड एवं ऐसी महिला जिनकी शादी हो गयी है, उनके नाम मतदाता सूची से अपमार्जन कराने हेतु फार्म-7, प्रविष्टि को शुद्ध कराने हेतु फार्म-8 भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को जमा कर सकते हैं।