शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना रोड पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ दवा लेने आई थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार को कांधला थानाक्षेत्र के गांव गुर्जरपुर निवासी इशाक व उसकी पत्नी सितारा (55) के साथ बाइक पर दवा लेने शामली आए था। शाम करीब साढ़े चार बजे चिकित्सक से दवा लेने के बाद दंपति बाइक से वापस गांव जा रहा था। जब वे बुढ़ाना रोड पर दयानंद नगर चौराहे के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक से बाइक टकरा गई। टक्कर लगने पर बाइक पर पीछे बैठी सितारा सड़क पर गिर गई और ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।