शामली। मेरठ की महिला ने दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि अब उसे लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता ने एसपी से भी कार्रवाई की गुहार लगाई है। मेरठ की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से थानाभवन के एक युवक से हुई थी। जिसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया।

कुछ समय बाद उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे शामली बुलाया, जहां युवक नहीं मिला बल्कि उसका दोस्त मिला। फोन पर बात करने पर युवक ने बताया था कि वह देहरादून में है। दोस्त के साथ थाना भवन पहुंचो। आरोप है कि एक होटल में उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे धमकी दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।