शामली: नगर में मेरठ-करनाल हाइवे स्थित बीएसएम स्कूल में एलपीजी सुरक्षा एवं सेफ्टी जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एलपीजी से सुरक्षा के उपाय बताए गए। नगर की सभी गैस एजेंसियों के लिए यह सुनिश्चित किया गया है कि वे नगर में रसोई गैस का उपयोग करने वाले नागरिकों को एलपीजी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें उचित जानकारी दें। इसी के चलते शनिवार को श्री हरे कृष्णा इंडेन सेवा के द्वारा बीएसएम स्कूल में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया ।
इसमें रसोई गैस से संबंधित सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। इंडियन आॅयल के एरिया मैनेजर कपिल झिंगर ने सुरक्षा उपायों को साझा करते हुए कुछ बिंदुओं की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी सिलेंडर को लिटाना नहीं चाहिए, उसे सदैव सीधा रखना चाहिए जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। साथ ही, चूल्हे को सिलेंडर से 6 इंच ऊंचाई पर रखना चाहिए। रात को सिलेंडर नाब को बंद करें। रसोई के काम करते समय कभी भी दूसरा काम ना करें। गैस की गंध आने पर लाइट, माचिस या बिजली के स्विच को आॅन ना करें। गैस के पास किसी अन्य ज्वलनशील वस्तु का प्रयोग ना करें। अगर आपको गैस की गंध आती है तो तुरंत रसोई की खिड़की, दरवाजे आदि खोल दें। अगर एलपीजी से संबंधित कोई भी समस्या या परेशानी है तो आप 1906 पर कॉल करें, आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन समिति से चेयरमैन सूर्यवीर सिंह, मैनेजर छाया ने एजेंसी के आॅनर कपिल सिंह व एरिया मैनेजर कपिल झिंगर का आभार व्यक्त करते हुए उनसे लाभ उठाने को कहा। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने विद्यार्थियों व शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे आज दी गई जानकारियों से लाभ उठाएंगें। साथ ही, दुर्घटनाओं से दूरी बनाकर एक सुरक्षित जीवन का आनंद लेंगे ।