शामली। जिले की अपर दोआब चीनी मिल का इस साल का गन्ना पेराई पूजन शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे होगा। पेराई पूजन के बाद मिल के यार्ड की चेन में गन्ना डालकर विधि विधान से पेराई पूजन संपन्न हो जाएगा। 31 अक्तूबर को चीनी मिल को चालू करके पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। मिल की ओर से किसानों को गन्ना खरीद का इंडेंट दिया जा चुका है।

थानाभवन चीनी मिल का पेराई सत्र भी 31 अक्तूबर को शुरू होगा। इसी दिन पेराई सत्र का पूजन होगा। दूसरी ओर जिले की अपर दोआब चीनी मिल का इस साल का गन्ना पेराई सत्र पूजन शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे श्रीराधा कृष्ण मंदिर में होगा। शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ गन्ना यार्ड में अफसरों की ओर से गन्ना चेन में डालकर पेराई पूजन विधि विधान से किया जाएगा। चीनी मिल के एजीएम दीपक राणा ने बताया कि आगामी 31 अक्तूबर से चीनी मिल को चालू करके पेराई सत्र शुुभारंभ किया जाएगा। ऊन चीनी मिल के उपाध्यक्ष अवनीश कुमार चौधरी ने बताया कि ऊन चीनी मिल का बॉयलर पूजन गत 20 अक्तूबर को हो चुका है। अगले माह नवंबर के पहले सप्ताह में चीनी मिल का पेराई सत्र चालू होगा।