शामली। जिले में डेंगू को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। गुरुवार को मेरठ पर उपाचाराधीन कांधला के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्या की बड़े पुत्र की डेंगू के चलते मौत हो गई है। युवक की मौत होने से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं कस्बे में शोक की लहर व्याप्त है। उधर शामली जनपद में अब तक डेंगू से एक किशोर व नर्स सहित छह लोगों की मौत हो चुकी है। इससे स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

कांधला के मोहल्ला गुजरान स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रमोद कुमारी के बड़े पुत्र 30 वर्षीय विशू पिछले एक सप्ताह से बुखार की चपेट में था। युवक को डेंगू होने की पुष्टि होने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पांच दिन से उसका इलाज चल रहा था। लेकि युवक की हालत में किसी प्रकार का सुधार नहीं हो सका। गुरुवार की सुबह युवक की हालत बिगड़ जाने के पश्चात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राचार्या के पुत्र की मौत से महाविद्यालय की छात्राओं व स्टाफ के साथ नगर में भारी शोक व्याप्त है। मृतक युवक शादीशुदा था, वह अपने पीछे पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. रामबीर सिंह का कहना कि कस्बे में डेंगू के केस मिलने पर अब स्वास्थ्य टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनय कुमार ने सभी से घरों में साफ-सफाई रखने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि कहीं पर पानी भरकर ना छोड़े, इससे मच्छर पनपने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने अब तक जिले में छह लोगों की डेंगू से मौत होने की पुष्टि की है।