
शामली, कांधला। पिछले दो दिन में हैकरों ने जसाला ग्राम प्रधान की फेसबुक और व्हाट्सअप हैक करके उनके परिचितों से हजारों रुपये ठग लिए। इसके अलावा खेड़ा कुर्तान के भी पीड़ितों ने थाने पहुंच कर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
बुधवार की देर शाम हैकरों ने क्षेत्र के गांव जसाला के ग्राम प्रधान शिवकुमार की व्हाट्सअप तथा फेसबुक आईडी हैक कर ली थी। उनके परिचितों से अपने आप को मजबूरी में बताते हुए पैसों की मांग की। इसकी जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सभी परिचितों को किसी को पैसे न भेजने के लिए आगाह किया था। लेकिन इससे पूर्व ही उनके परिचितों ने हैकरों को पचास हजार रुपये भेज दिए।
बृहस्पतिवार को एक बार फिर हैकरों ने क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान के गांव प्रधान नौशाद की सोशल मीडिया की आईडी हैक कर ली। उनके परिचितों से पैसों की मांग करनी शुरू कर दी। लेकिन ग्राम प्रधान नौशाद की सतर्कता के चलते हैकर उनके किसी परिचित से ठगी नहीं कर पाए। शुक्रवार को दोनों ग्राम प्रधानों ने तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों ग्राम प्रधानों को जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है।
धमाकेदार ख़बरें
