शामली। जिले के लोगों के लिए राहत की बडी खबर आ रही है। टूटी फूटी सडकों की समस्या से जूझ रहे शामली जिले के लोगों की समस्या के समाधान के लिए जिले में 40 सडकों का निर्माण होगा।

जल निगम के अधिकारी जिले की 40 सड़कों का निर्माण कराएंगे। इसके लिए कुछ गांवों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी निर्माण कार्य के लिए 42 करोड़ रुपयों का बजट स्वीकृत किया गया है।

जिले के लोग पिछले काफी समय से सड़कों के निर्माण की मांग करते चले आ रहे थे। जल निगम के एक्सईएन हाशिम अख्तर ने बताया कि 40 सड़कों का निर्माण विभिन्न गांवों में कराया जाना है, जिसके लिए बजट स्वीकृत किया गया है। निर्माण के लिए सभी सड़कों का ठेका छोड़ दिया गया है।

प्रथम चरण में कैराना के गंदराऊ , बीबीपुर हटिया, यारपुर, जंधेरी, सांपला, भोगी माजरा, सिंकदरपुर , बिड़ौली, खेड़की, गुज्जरपुर फतेहपुर, रामनगर, महावतपुर, कमालपुरा आदि गांवों में सड़क निर्माण कराया गया है। बजट आते ही अन्य गांवों को भी चिन्हित कर निर्माण कार्य कराया जाएगा।

प्रयास रहेगा कि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाए। विभिन्न गांवों में दो से लेकर तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

हाल ही में सीएम ने सभी जिलों की सड़कों को दीपावली से पूर्व गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए थे। जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अलावा जल निगम और अन्य विभागों के अधिकारी सड़कों के निर्माण में जुटे हुए हैं।