शामली। जनपद में घर पर हमला करने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने आरोप लगाया, कि घर पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मामूली धाराओं में चालान कर खानापूर्ति की। पीड़ित अब उच्च अधिकारियों से कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं अपर पुलिस अधीक्षक में इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने और मामले के आरोप में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि मामला शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत का है। जहां पर अपराधी वसीम और उसके करीब एक दर्जन साथियों ने मुनीर के घर पर हमला बोल दिया था।वही आरोपियों ने लाठी डंडों ओर अवैध हथियारों के हमले के दौरान मुनीर की मां और उसका एक छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के मामले में जहां मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
वहीं पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर देकर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन कांधला थाना पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए गिरफ्तार दो आरोपी को शांति भग की मामूली सी धाराओं में चालान कर खाना पूर्ति की। जिसके चलते अब आरोपी पक्ष पीड़ितों को धमकी दे रहे हैं इस कारण आज पीड़ित पक्ष के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित परिजन का कहना है कि उक्त घर पर हमला करने वाले आरोपी पहले भी मोस्ट वांटेड और एनकाउंटर में मारे जाने वाले अपराधियों के साथी रह चुके हैं उनके हमले में महिला और एक बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद धारा 151 कहते हैं कार्रवाई की जिसमें पुलिस की आरोपियों से मिली भगत की आसान का है।
वही इस मामले में पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मामले में कांधला थाना पुलिस को कार्रवाई करने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। वही अप मामले में लापरवाह बरतने वाले और मिली भगत करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी जांच बैठा दी है।