शामली। सोशल मीडिया पर पशु कटान की फोटो वायरल होने के मामले में थानाभवन थाने पर आरोपी जावेद के विरुद्ध सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी युवक के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमैार के नाहन में पहले से ही रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने संरक्षित पशु का कटान नहीं किया था मगर फोटो वायरल कर लोगों की भावनाएं भड़काने का प्रयास किया। पुलिस ने देर रात आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।

जलालाबाद के मोहल्ला कोटला निवासी जावेद पुत्र कल्लू कुरैशी अपने भाइयों के साथ 12-13 साल से हिमाचल प्रदेश के नाहन में कपडे़ व कास्मैटिक्स का कारोबार करता है। ईद उल अजहा के मौके पर सभी जलालाबाद आए हुए थे। ईद के दिन कुर्बानी करने के बाद पशु के अवशेषों के साथ उसके द्वारा रील बनाकर अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगा दी। नाहन में उसके परिचितों के पास फोटो पहुंचने से सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गई। इसे लेकर वहां के हिंंदू संगठनों ने जावेद की दुकान मे तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया। जावेद के खिलाफ जिला सिरमौर के नाहन में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जिला सिरमौर पुलिस ने शामली पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा था।

इस प्रकरण में शनिवार को शामली के थानाभवन थाने पर भी जावेद के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी अभिषेक ने बताया जांच में सामने आया है कि कुर्बानी की जो फोटो वायरल हुई है, वह संरक्षित पशु की नहीं पाई गई, लेकिन जो फोटो है, वे कुछ विभत्स है। इस मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि देर रात आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बघरा स्थित योग साधना आश्रम के महंत यशवीर महाराज ने कहा कि यदि आरोपी जावेद को परिवार सहित 24 जून तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो 25 जून को जलालाबाद में जावेद के घर के सामने हिंदू महापंचायत करेंगे और तब तक धरना चलेगा जब तक आरोपी परिवार सहित गिरफ्तार नहीं हो जाता है।