शामली, बाबरी। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भाजू गांव में इंटरचेंज और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को पंचायत होगी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत महापंचायत में शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किया।

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने, सिंचाई की नालियों का निर्माण कराने और भाजू में इंटरचेंज समेत कई मांग किसान आए दिन उठाते हैं। दो मार्च को जनपद के दौरे पर आए राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याएं सुनीं थीं। इसके बाद भाजू में 17 मार्च को महापंचायत की घोषणा की थी। बृहस्पतिवार को भाकियू जिलाध्यक्ष कालेंद्र मलिक,धर्मेंद्र मलिक, विजेंद्र फौजी, सूरज जागलान, बॉबी ग्राम प्रधान भाजू आदि ने महापंचायत के लिए जमीन को रोड रोलर ट्रैक्टरों से समतल कराया व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा बुटराड़ा, चूनसा, कासोपुर, करौदा हाथी, कुरमाली आदि गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से पहुंचने का आह्वान किया।