
शामली। कईं महीनों से अपने ही भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर शामली के किसानों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश सरकार द्वारा बजाज समूह की चीनी मिलों को 1361 करोड रुपये की धनराशि दिए जाने के बाद किसानों का भुगतान जल्द होने की आस जगी है।
तीन दिन पहले यूपी कैबिनेट की बैठक में बिजली के बजाज समूह की चीनी मिलो को 1361 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दे दी गई। राशि अवमुक्त हो गई है। थानाभवन चीनी मिल को 150 करोड़ रुपये मिले हैं। सोमवार को किसानों के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी।
उधर, 29 अक्तूबर को शुरू होने वाले थानाभवन चीनी मिल के पेराई सत्र के मद्देनजर खरीद केंद्रों पर गन्ने की तौल शुरू हो गई है। शुक्रवार तक मिल के 61 खरीद केंद्रों में 5500 क्विंटल गन्ने की खरीद हो चुकी है।
जिले में इस बार बजाज समूह की थानाभवन चीनी मिल का पेराई सत्र सबसे पहले शुरू होगा। शुरू होने वाले पेराई सत्र की तैयारियां पूरी हो चुकी है। थानाभवन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक लेखपाल सिंह ने बताया कि प्राप्त हुए 150 करोड़ रुपये की धनराशि गन्ना समितियों को एडवाइस भेजी जा रही है।
सोमवार को थानाभवन चीनी मिल के किसानों के खातो में धनराशि पहुंच जाएगी। उनका कहना है कि थानाभवन चीनी मिल पर 193 करोड़ रुपये बकाया है। 150 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के खाते में जाने के बाद मिल पर 43 करोड़ रुपये अवशेष रह जाएंगे।
भाकियू टिकैत गुट के नेता धीरज सिंह ने कहा कि बकाया गन्ना भुगतान न होने पर थानाभवन चीनी मिल पर रविवार को किसांनों का धरना होगा। धरने में किसानों से पहुंचने का अनुरोध किया गया है। विभिन्न गांवों में भी जनसंपर्क कर धरने को सफल बनाने की अपील की जा रही है।
ASB NEWS INDIA, [28-10-2023 17:10]
सहारनपुर में सडक हादसे में शामली के युवक की मौत, भतीजा घायल
सहारनपुर। जनपद के ननौता थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
सहारनपुर जनपद के नानौता क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल भतीजे को जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर किया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शनिवार को जिला शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र के गांव दखोड़ी जमालपुर निवासी आशीष राणा(28) पुत्र तेजपाल सिंह अपने भतीजे विनय राणा पुत्र सोनू राणा को बाइक पर लेकर नानौता में कम्प्यूटर कोचिंग के लिए लेकर आ रहा था।
बाइक सवार चाचा भतीजे जैसे ही दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर गांव चौरा के निकट पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी नानौता पर लाया गया, जहा चिकिसक ने आशीष राणा को मृत घोषित किया। सड़क दुर्घटना में चाचा की मौत व भतीजे के गंभीर घायल होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद थानाभवन के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शेरसिंह राणा व नानौता ब्लॉक प्रमुखपति ऋषिपाल राणा सहित परिजनों सीएचसी पर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल विनय राणा को जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक आशीष राणा की शादी करीब डेढ़ साल पूर्व हुई थी, मृतक अपने पीछे एक दुधमुंही बच्ची व पत्नी सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया।
वहीं इस सम्बंध में थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, जबकि मृतक का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अभी इस सम्बंध में कोई तहरीर नही आयी है।
धमाकेदार ख़बरें
