शामली।  झिंझाना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर बिड़ौली सादात कट के निकट पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। रविवार को जिला सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर कलालटी निवासी श्रीचंद्र पुत्र हरज्ञान सिंह, वेदपाल पुत्र लीला, विजयराम पुत्र मामचंद थानाक्षेत्र के गांव बिड़ौली सादात में तेहरवी में शामिल होने जा रहे थे। जब उन्होंने मेरठ-करनाल हाईवे स्थित गांव बिड़ौली सादात जाने वाले कट में बाइक मोड़ी तो उसी समय पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक समेत उस पर सवार तीनों लोग दूर जा गिरे और कार भी पलट गई।

बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर श्रीचंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे में टक्कर लगने के बाद पलटी कार में सवार चालक और महिला भी घायल हो गई। बिड़ौली चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बाइक सवार तीन लोगों को कार ने टक्कर मार दी थी, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई।