शामली। बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही चार बिजली उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की जाएगी, जबकि दो नए उपकेंद्र बनेंगे। इसकी तैयारी विभागीय अधिकारियों ने कर ली है। बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। शायद ही कोई दिन बीत रहा हो, जो बिजली कटौती से लोग दो चार नहीं होते हों। लोगों की मांग पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने चार बिजली उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि और दो नए बिजली उपकेंद्र बनाने का प्रस्ताव अधिकारियों को भेजा था।

ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि भैंसवाल, खोड़समा, इस्सोपुर टील, कनियान में 5 से बढ़ाकर 10 एमवीए की बिजली उपकेंद्र में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए बजट भी जारी किया जा चुका है। वहीं शामली और कैराना में दो नए उपकेंद्र बनाए जाएंगे ताकि लोगों को बिजली की समस्या से नहीं जूझना पड़े। उधर, अधीक्षण अभियंता ने शामली बिजली घर का जायजा लिया। सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।