शामली।  झिंझाना में संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान के अंदर युवक का शव फंदे पर लटका मिला। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक कस्बे के गाड़ी वाला चौराहे पर लोहे की खैराद का कार्य सीख रहा था। मेरठ करनाल हाईवे स्थित वृद्ध आश्रम के निकट खराद की दुकान में सुबह के समय युवक का शव फंदे पर लटका मिला। दुकान के मालिक जयपाल ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को रस्सी से नीचे उतारा तथा मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी।

जयपाल ने बताया कि मृतक रवि कुमार (19) पुत्र संतरपाल थानाभवन क्षेत्र के गांव मोर माजरा का रहने वाला था जो पिछले काफी दिनों से उनके यहां लोहे की खैराद का काम सीख रहा था। एक माह से वह दुकान पर नहीं आ रहा था। बृहस्पतिवार शाम के समय वह आया और घर में गेहूं नहीं काटने की बात कहकर रात में वहीं दूसरी दुकान में सो गया। शुक्रवार सुबह जयपाल ने दुकान के गेट से देखा तो रवि फंदे पर लटका हुआ था।

पुलिस की मौजूदगी में मैन गेट का ताला तोड़कर मृतक युवक को निकाला गया। परिजनों के आने के बाद युवक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रवि मिस्त्री जयपाल के पास काम सीख रहा था। एक महीने से मामा के घर पर रहकर गेहूं कटवा रहा था। जो बृहस्पतिवार को ही दुकान पर पहुंचा था। पुलिस के अनुसार रवि ने लगभग चार माह पूर्व अपने हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।