शामली। शामली में अमृत योजना के फेज थ्री में पेयजल आपूर्ति में सुधार को 53 करोड़ की कार्ययोजना को शासन से मंजूरी मिल गई है वहीं कैराना की करीब 63 करोड़ की योजना लटक गई है। शासन स्तर पर स्पेशल टैक्निकल काउंसिल(एसएलटीसी) द्वारा शामली की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान करने के बाद टेंडर प्रक्रिया की स्वीकृति मिल गई है। दूसरी और कैराना की डीपीआर को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। शामली में नवंबर के अंत अथवा दिसंबर की शुरुआत में योजना पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा। शामली में अमृत योजना का तीसरा चरण प्रारंभ हो गया है। इसके तहत शहर की पेयजलापूर्ति में सुधार का प्लान तैयार किया गया।
मुजफ्फरनगर जल निगम की संस्था द्वारा इसके लिए शामली शहर की कार्ययोजना तैयार की गई। इसमें तीन नए ओवर हैड टैंक एवं 105 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। इसके लिए 53 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई। इसके साथ ही कैराना में भी पेयजलापूर्ति में सुधार के लिए 63 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई। इसमें भी नई पाइपलाइन के अलावा चार ओवर हैड टैंक बनाए जाने का प्रस्ताव था।
मुजफ्फरनगर जलनिगम द्वारा दोनों की डीपीआर बनाकर शासन में एसएल टीसी को भेजा गया। जलनिगम के अवर अभियंता ने नंद किशोर ने बताया कि एलएलटीसी ने शामली की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसे एनआईटी (नोटिस इंवाटिंग टेंडर) प्रक्रिया के तहत भेज दिया गया है। शासन द्वारा शीघ्र ही इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जायेंगे। दिसंबर से योजना पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जबकि कैराना की डीपीआर को अभी मंजूरी नहीं मिली है। इस पर बाद में निर्णय लिया जायेगा।
शामली के वार्ड नंबर आठ में घरों में लगाए जा रहे वाटर मीटर
अमृत योजना के द्वितीय चरण में शामली शहर के माजरा रोड पर स्थित वार्ड नंबर-8 में सभी घरों में वाटर मीटर लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अवर अभियंता ने बताया कि इस योजना को ट्रायल के रूप में विभिन्न जिले में प्रारंभ किया गया। इसमें शामली शहर के वार्ड नंबर आठ का चयन किया गया।
आठ करोड़ की इस योजना के तहत वार्ड में एक बड़ा ओवर हैड टैंक बनाने के साथ ही पाइप लाइन को दुरुस्त करने के साथ ही घरों में वाटर मीटर लगाए गए है। जिस तरह से विद्युत मीटर बिजली की यूनिट दर्शाता है और उसी के हिसाब से बिल आता है। इसी तरह से वाटर मीटर में भी पानी खपत की रीडिंग आएगी। उसी के अनुसार पानी का बिल आयेगा।