शामली। शामली इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती की ओर से कैराना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टील में प्रदेेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने पौधरोपण का शुभारंभ किया। उन्होंने पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पौधे रोपण अभियान ग्लोबल वार्मिंग होने के कारण ऑक्सीजन की कमी को दूर करेगा।
साइमा के चेयरमैन अंकित गोयल ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा 5100 वृक्ष यहां पर लगाए गए हैं। समय-समय पर जाकर पौधरोपण की देखभाल रखेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के एमएलसी वीरेंद्र सिंह, डीएम जसजीत कौर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, जिला उद्योग केंद्र की डिप्टी कमिश्नर परमहंस मौर्य, डॉ. बनवारी लाल एसडीएम कैराना शिवप्रसाद, भाजपा जिला प्रभारी अजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, उद्यमी आलोक जैन आशीष अग्रवाल, अमित जैन, रोहित गर्ग, अपूर्व जैन, आयुष बंसल आदि उद्यमी इस मौके पर मौजूद रहे।
कैराना मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र में कॅरिअर व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड में प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी का अभिनंदन किया गया। राज्यमंत्री ने कॅरिअर व्हील्स को प्रधानमंत्री द्वारा अवार्ड दिए जाने पर पूरे परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उद्यमियों की समस्याओं को समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के एमएलसी वीरेंद्र सिंह, डीएम जसजीत कौर उद्यमी मौजूद रहे।