ऊन। तहसील में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए गढ़ीपुख्ता के भाजपा मंडल अध्यक्ष उपेंद्र ने लेखपाल पर मारपीट का आरोप लगाया। किसान ने उप जिलाधिकारी व पुलिस को लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील में हंगामा भी किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कार्रवाई की मांग की।
तहसील कार्यालय पर गांव नौनांगली निवासी किसान उपेंद्र गढ़ीपुख्ता के भाजपा के मंडल अध्यक्ष है। शुक्रवार को वह अपने आय प्रमाणपत्र के मामले में आए थे। किसान का आरोप है कि उसने तहसील में तीन घंटे तक लेखपाल का इंतजार किया । इसके बाद लेखपाल अशोक कुमार को फोन किया। जिस पर लेखपाल भड़क गए। बाद में तहसील पहुंचे लेखपाल ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा पास बैठे फरियादी से लाठी छीनकर उसे पीटना शुरू कर दिया।
वहां खड़े अन्य फरियादियों ने उसे लेखपाल से बचाया। पीडित ने डायल 112 को फोन किया। उसके बाद पुलिस तहसील कार्यालय पहुंची । नायब तहसीलदार गौरव सांगवान भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी अर्चना शर्मा तथा पुलिस को लिखित शिकायत कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी अर्चना शर्मा ने बताया कि प्रकरण गंभीर है तहसीलदार को जांच सौंपी गई है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेखपाल द्वारा मारपीट करने की सूचना पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ,बंटी चौधरी, निवीश कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा उप जिला अधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग की ।उप जिला अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।