शामली. शामली में बेटे ने रुपए के लालच में मां-बाप को पीट करके घर से निकाला। पीड़ित दंपती दर-दर की ठोकरें खा रहा है। पीड़ित दंपती ने थाने पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला प्रवेंद्र निर्वाल व उसकी पत्नी ललिता निर्वाल पुलिस से अपनी सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।.यह गुहार किसी और से नहीं बल्कि अपने बेटे से जान के खतरे को लेकर पीड़ित दंपती के द्वारा लगाई गई है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरु कर दी है।

पीड़ित दंपती ने बताया कि उनका बेटा शुभम निर्वाल पूरी तरह आवारा हो चुका है। उसने उनका एक प्लॉट जो कि 52 लाख रुपए में बिका है। उसे बेचकर पैसे हड़प लिए हैं। उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। बार-बार उनके साथ मारपीट करता है। जब विरोध किया जाता है तो घर से बाहर निकाल देता है। फिर से पीड़ित दंपती को उनके बेटे के द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। इस बार तो फिर दंपती न्याय की गुहार लगाने सदर कोतवाली पहुंच गई। पीड़ित ने पुलिस से मिलकर मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई। दंपती का कहना है कि वह अपने बेटे से बहुत परेशान हो चुके हैं। अब वह अपनी सारी संपत्ति अपनी बेटियों के नाम कर बेटे को संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं।