
शामली, कैराना। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम रविंद्र सिंह व एसपी अभिषेक झा ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लालूखेड़ी की सीमा से कैराना यमुना ब्रिज तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले मंदिर, शिविर व्यवस्था, साफ-सफाई आदि सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम लालूखेड़ी शामली बुटराड़ा बॉर्डर से शिव मंदिर खैड़ीबैरागी, नगर पंचायत बनत, एसटी तिराहा पुलिस चौकी से शिव मंदिर, शिव चौक, फव्वारा चौक, विजय चौक, गुलजारी वाला शिव मंदिर से कैराना पानीपत रोड पर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। कैराना में यमुना ब्रिज पर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान डीएम ने कहा कि कांवड़ मार्ग में साफ-सफाई, महिला-पुरुष शौचालय व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, कांवड़ शिविर, चिकित्सा शिविर, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर, यमुना ब्रिज घाट पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। संबंधित अधिकारी अपने-अपने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर उसके अनुसार अपनी कार्य योजना रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने विद्युत विभाग को कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत ट्रांसफार्मरों को कवर करने, मार्ग में पड़ने वाली विद्युत लाइनों को भी दुरुस्त करने और कांवड़ के दौरान विद्युत व्यवस्था निर्बाध रखने के निर्देश दिए। डीएम ने क्षतिग्रस्त पीडब्ल्यूडी को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपते हुए एनएचएआई से समन्वय कर कांवड़ मार्ग को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। कैराना में पीयूष अयन आश्रम और पब्लिक इंटर कॉलेज में कांवड़ राहत शिविरों के बारे में जानकारी की। बताया गया कि पब्लिक इंटर कॉलेज में कांवड़ राहत शिविर लगता है, जबकि पीयूष अयन आश्रम में पिछले वर्ष शिविर नहीं लगा था। दोनों अधिकारियों ने यमुना ब्रिज चौकी पर भी यमुना नदी में श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले स्नान के बारे में जानकारी की। उन्होंने यमुना नदी में स्नान हेतु बल्लियां लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, डीपीआरओ नंदलाल, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
