
शामली में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट सहारनपुर और मेरठ की संयुक्त टीम ने एक लेखपाल को 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी लेखपाल जमीन को पीड़ित के नाम कराने के एवज में रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन टीम ने आदर्श मंडी थाने में आरोपी को सौंपकर मुकदमा कराया। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामला शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत के पास का है जहां पर मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के ओदरपुरी निवासी अमरदीप की ननिहाल शामली जनपद के गांव बनती खेड़ा में है। जहां पर भूमि को लेकर उनका विवाद एसडीएम सदर के यहां चल रहा था।
एसडीएम सदर ने कुर्रे बंदी के आदेश लेखपाल को दिए थे लेकिन हल्का लेखपाल वसीम चौहान ने किसान से 50,000 की रिश्वत मांग ली। ₹30000 में बात फाइनल हो गई, जिसमें ₹15000 पहले और ₹15000 बाद में देना तय हुआ।
पीड़ित अमरदीप ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन डिपार्टमेंट सहारनपुर में की थी। जिसमें जांच के बाद आज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कृष्णा नदी के पुल पर आरोपी लेखपाल को पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर ₹15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अब एंटी करप्शन टीम द्वारा आरोपी को मंडी थाने में सुबोध करा मुकदमा पंजीकृत कराया ओर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
धमाकेदार ख़बरें
