
शामली। तीन दिन पहले गांव बुच्चाखेड़ी में हुए राजेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक द्वारा बाल अपचारी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था। इसी के विरोध में उसने तमंचे से राजेश को दो गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया।
गत 26 अक्टूबर की सुबह गांव बुच्चाखेड़ी में तालाब किनारे 20 वर्षीय राजेश उर्फ विक्की का गोली लगा शव पडा मिला था। शव के पास ही एक तमंचा, दो कारतूस व चप्पल बरामद हुई थी। मृतक के भाई की ओर से पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। बाल अपचारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक राजेश उर्फ विक्की से करीब 2 साल पहले जान पहचान हुई थी। राजेश उसके साथ अभद्रता करता था तथा दुष्कर्म करने का प्रयास करता था। हत्या से एक दिन पहले दोनों के बीच में इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। राजेश ने उसे फोन कर गांव में बुलाया। जिसके बाद वह मोटरसाइकिल से रात करीब 9 बजे बुच्चाखेड़ी स्थित अमृत सरोवर तालाब के पास पहुंचा। जहां पर राजेश शराब के नशे में मिला। राजेश ने उससे दोबारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया और तमंचा लगाकर धमकी दी। जिसके बाद उसने उसे धक्का दें दिया तथा राजेश नीचे गिर गया और तमंचा उसके हाथ से छूट गया। जिसके बाद उसने उसी का तमंचा उठाकर उसके पीछे कमर में गोली मार दी। राजेश की जेब से दूसरा कारतूस निकालकर दूसरी गोली भी पीठ पर मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाल अपचारी का चालान कर दिया।
धमाकेदार ख़बरें
