झिंझाना। अहमदगढ़ निवासी दुकानदार ने पुलिसकर्मी पर बेटे के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव अहमदगढ़ निवासी ओमवीर ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने कार्य से बाहर गया हुआ था। उसके पीछे सब्जी की दुकान पर उसका पुत्र डिंपल था।

डिंपल कक्षा दसवीं का छात्र है। 16 जनवरी को अहमदगढ़ चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी पहुंचे और बेटे पर अवैध रूप से शराब की बिक्री का आरोप लगाया और एक पुलिसकर्मी ने गाली गलौज करते हुए बेटे के साथ मारपीट की। दुकान में रखे सामान को भी फेंक दिया।

आरोप है कि विरोध करने पर पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई। जिलाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिसकर्मी ने आरोप को बेबुनियाद बताया।