शामली। जनपद में चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना स्थल नई मंडी स्थल पर चबूतरों पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू हो गया है। दूसरी ओर शहर के वीवी इंटर कालेज में डीएम रविंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया।
शुक्रवार को वीवी इंटर काॅलेज के हाल में प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रविंद्र सिंह की मौजूदगी में आगामी चार जून को नवीन मण्डी स्थल शामली में होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना में लगे पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर व अतिरिक्त मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना में सभी को टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार मतगणना कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहे इसलिए प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही पूरी प्रक्रिया को समझ ले। कहा कि मतगणना के मोबाइल फोन का प्रयोग बद रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान महत्वपूर्ण एक-एक पॉइंट को गहनता से समझ ले।जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉक्टर हरेंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक जनार्दन सिंह शाक्य, डॉक्टर अमित मलिक के द्वारा मतगणना को लेकर पावर पॉइंट के माध्यम से सभी कार्मिकों को गहन प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में दोनों पालियों में 57 टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर समस्त संबंधित मौजूद रहे।