शामली। कैराना के एक व्यापारी ने तीन युवकों के 1 लाख 44 हजार रुपये लौटाते हुए अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। शुक्रवार दोपहर मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी बर्तन व्यापारी मोनू उर्फ सचिन गोयल किसी काम से शामली रोड स्थित एचडीएफसी बैंक गया था। मोनू अपनी बाइक बैंक के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। गांव मवी के तीन युवक भी बुलेट बाइक पर बैंक आए तथा अपने खाते से 1 लाख 24 हजार रुपये निकाले। युवकों के पास पहले से ही 20 हजार रुपये भी थे। युवकों ने 1 लाख 44 हजार रुपये एक थैले में डाल दिए तथा थैले को मोनू की बाइक के हैंडल पर टांग दिया तथा किसी काम से फिर बैंक में चले गए।

मोनू बैंक से बाहर आया तथा बाइक लेकर चला गया। कोतवाली के आगे पहुंचने पर मोनू को आभास हुआ कि बाइक के हैंडल पर टंगा थैला किसी और का है। उसने थैला खोल कर देखा तो उसमें 500 के नोटों की गड्डियां थी। जिसके बाद मोनू वापस बैक आया। वही पर तीनों युवकों के चेहरे की हवाई उड़ी हुई थी। मोनू ने युवकों से पूछा तो उन्होंने बता दिया कि उनके थैले में 1 लाख 44 हजार थे। जिस पर मोनू ने बैंक स्टाफ द्वारा नोटों की गिनती कराई तथा गिनती सही मिलने पर रुपये युवकों को लौटा दिए। जिसके बाद युवक व्यापारी का धन्यवाद देकर चले गए।