थानाभवन/जलालाबाद। गांव हसनपुर लुहारी के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में कुंडल लूटने का आरोपी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी ने सोमवार को थानाभवन में बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटने की वारदात की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया कुंडल, तमंचा व कारतूस बरामद किए हुए हैं।

थानाभवन कस्बे में अग्रवाल काॅलोनी निवासी कस्तूरी (82) पत्नी वेद प्रकाश सोमवार को अपने घर के बाहर बैठी हुईं थीं। उसी दौरान एक बदमाश महिला के कान से कुंडल झपट्टा मारकर लूट ले गया था। महिला के पौत्र सचिन ने थानाभवन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी हसनपुर लुहारी के जंगल में मौजूद है।

थानाभवन पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी पैर में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपी का नाम बिलाल निवासी गांव हसनपुर लुहारी है। बिलाल 2017 में ही गांव हसनपुर लुहारी में लाला मोनू के घर हुई डकैती की में शामिल रहा था। उस पर 2013 में लूट का मुकदमा और 2018 में गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी।