शामली। अमृत भारत योजना में शामिल रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। प्लेटफार्म एक और दो की लंबाई बढ़ाने के लिए मिट्टी डाली जा रही है। अप्रैल माह तक कार्य पूरा होने की संभावना है। प्रवेश द्वार बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
अमृत भारत योजना के तहत शामली रेलवे स्टेशन पर 25 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से सुंदरीकरण के कार्य चल रहे हैं। गत छह अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनलाइन शामली रेलवे स्टेशन की सुंदरी कार्यों की आधारशिला रख चुके हैं। शामली रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक और दो की लंबाई बढ़ाने और टीन शेड बढ़ाने का कार्य युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है। प्रवेश द्वारा को बनाने का काम चल रहा है। प्रयास रहेगा कि अप्रैल या मार्च माह के अंत तक हर हाल में काम को पूरा कर दिया जाए। इस बार खास बात यह रहेगी कि यात्रियों को वाहन चोरी की घटनाओं से निजात मिलेगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन प्रांगण में ही पार्किंग बनवाई जा रही है। जिसका ठेका प्राइवेट लोगों को छोड़ा जाएगा।