
शामली। बिडौली में हाईवे पर स्थित मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये के कीमती मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके साथ ही एक अन्य दुकान से हजारों की नकदी को चोरी कर लिया गया।
बिडौली हाईवे पर स्थित अंकुल पुत्र मुकेश कुमार निवासी कमालपुर की बब्बू मान मोबाइल गैलरी से बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपये के मोबाइल, 25 हजार की कीमत का इनवर्टर बैटरी और मोबाइल एक्सेसरीज को चोरी कर लिया गया। इसके अलावा भूरा की हेयर ड्रेसर की दुकान से 25 हजार का इनवर्टर बैटरी एवं चार हजार की नकदी चोरी कर लिया गया। पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन पुलिस किसी का भी खुलासा नहीं कर सकी।
धमाकेदार ख़बरें
