शामली। जनपद के कैराना थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव खेतों में पडा मिलने से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैराना थाना क्षेत्र के बुच्चाखेड़ी में एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर एसपी अभिषेक, सीओ अमरदीप मौर्य और कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया।
गांव बुच्चाखेड़ी निवासी स्वर्गीय जयपाल का छोटा पुत्र राजेश(20) और विक्की बुधवार 8ः00 बजे घर से बिना बताए चले गए । रात 10ः00 बजे तक भी राजेश वापस नहीं आने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका।
गुरुवार सुबह 6ः00 बजे दो बच्चे खेत पर गोबर डालने गए तो तालाब की पैड़ी पर राजेश का खून से लथपथ शव पड़ा था। बच्चों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना पर एसपी अभिषेक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राजेश के सीने पर गोली का निशान था। पास ही बहुत सारा खून बह रहा था। बराबर में ही मृतक राजेश की चप्पल और 315 बोर का तमंचा पड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार राजेश के पिता जयपाल की करीब 10 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। जयपाल मूल रूप से हरियाणा के जनपद कैथल के गांव कठवाड़ के रहने वाले थे। जयपाल के कोई साला नहीं था जिस कारण जयपाल परिवार सहित अपनी ससुराल में आकर रहने लगा था। मृतक राजेश अविवाहित था। राजेश के एक बड़ा भाई है जिसकी शादी हो चुकी है।