शामली। दिल्ली-शामली-सहारनपुर हाईवे की निर्माण एजेंसी ने शामली बाईपास का साईंधाम की तरफ मार्ग पर तारकोल डालना शुरू कर दिया है। यह कार्य करीब डेढ़ माह पूर्व हुई बारिश के कारण बंद हो गया था। निर्माण एजेंसी के अफसरों का कहना है कि साईंधाम मंदिर से लेकर बलवा बाईपास तक तारकोल डालने का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। हाईवे और फ्लाईओवर कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
दस किमी लंबाई का दिल्ली-शामली, सहारनपुर बाईपास बलवा गांव के मुख्य गेट से लेकर सिंभालका, सेहटा, शामली तहसील से होता हुआ साईंधाम मंदिर से आगे दिल्ली-शामली, सहारनपुर हाईवे को जोड़ रहा है। निर्माण एजेंसी बलवा रेलवे फाटक से सिभांलका गांव, सेंहटा और शामली तहसील के पास तारकोल डालने का कार्य पूरा कर चुकी है। शामली तहसील के सामने क्रास जंक्शन को छोड़कर साईंधाम तक 400 मीटर बाईपास तक तारकोल डालने का काम किया था। डेढ़ माह पूर्व बारिश होने से बाईपास को काला करने का काम अधूरा रह गया था। मेरठ की कृष्णा कंस्ट्रेक्शन कंपनी की ओर से मंगलवार से शामली तहसील से 400 मीटर से लेकर साईंधाम मंदिर की ओर तक एक साइड को काला करने काम शुरू कर दिया है।
एजेंसी के जितेंद्र बालियान ने बताया कि अगले दस दिनों में सहारनपुर रोड पर साईंधाम मंदिर की ओर शामली तहसील की ओर तक मार्ग को काला करने का काम पूरा हो जाएगा। शामली तहसील के सामने क्रास जंक्शन का संयुक्त डिजाइन एनएचएआई के अफसरों से प्राप्त नहीं हुआ है। बलवा गेट के पास से लेकर बलवा रेलवे फ्लाईओवर तक मिट्टी-रोड़ी, बंजरी और पत्थर डालने का काम चल रहा है। बाईपास का अधूरा पड़ा कार्य 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। शामली बाईपास और हाईवे के सभी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा होगा। जुलाई में आम जनता के लिए शामली बाईपास चालू कर दिया जाएगा।
5.3 किमी लंबाई वाले ऊन चीनी मिल से लेकर ऊन बाईपास कॉलोनी तक सड़क की मरम्मत के लिए 1.25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि ऊन बाईपास कॉलोनी से लेकर ऊन चीनी मिल तक 5.3 किमी बाईपास खस्ता हालत में था। विधानसभा चुनाव से तत्कालीन गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने इस बाईपास के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा था। आचार संहिता लगने के कारण ऊन बाईपास के निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली थी। अब बाईपास के निर्माण के लिए 1.25 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग को प्राप्त हो गई है। जल्द ही लोक निर्माण विभाग ऊन बाईपास कॉलोनी से लेकर ऊन चीनी मिल तक मार्ग का निर्माण शुरू करेगा।