
शामली। गन्ना भुगतान करने में फिसड्डी रहीं जिले की चीनी मिलों के गेट समेत खरीद केंद्र बदलवाने की कवायद शुरू हो गई है। समिति की ओर से गन्ना खरीद बदलने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। अगले सप्ताह समिति की ओर चीनी मिलों के खरीद केंद्र काटने और बदलने का प्रस्ताव तैयार करने के बाद गन्ना आयुक्त लखनऊ को भेज दिए जाएंगे। इसी माह के आखिर में लखनऊ मुख्यालय पर होने वाली मंडलीय स्तरीय गन्ना सुरक्षण बैठक में खरीद केंद्र बदलने पर गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह की मुहर लग जाएगी।
नए पेराई सत्र चालू करने के उद्देश्य से जिले की चीनी मिलों में मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। जिला स्तर पर सहकारी गन्ना समिति स्तर पर डेलीगेट, संचालकों की बैठक में जिले की शामली, थानाभवन और ऊन चीनी मिलो के गेट और खरीद केंद्र काटे जाने की मांग हो चुकी है। किसान दूसरे जिलों की चीनी मिलों के खरीद केंद्र बदलने की मांग कर चुके हैं। शामली गन्ना सहकारी समिति के सचिव मुकेश राठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर गत 31 अगस्त तक जिले की चीनी मिलों के प्रस्ताव तैयार किए जाने थे, किंतु शामली गन्ना समिति के किसानों के खरीद केंद्र बदलवाने के लिए प्रस्ताव समिति में किसानों का बेमियादी धरना होने से तैयार नही हो पाए है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह में गन्ना समिति की और चीनी मिलों के नए प्रस्ताव तैयार करके प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह को भेजे जाएंगे। नए पेराई सत्र के लिए सितंबर माह के आखिर में लखनऊ में गन्ना सुरक्षण बैठक गन्ना आयुक्त की मौजूदगी होगी। जिसमें जिले की चीनी मिलों के खरीद केंद्र आवंटित किए जाने पर निर्णय होगा।
शामली। संपूर्ण गन्ना भुगतान और खरीद केंद्र बदलवाने की मांग को लेकर किसानों का बेमियादी धरना शनिवार को 13वें दिन जारी रहा। किसानों के धरने में नए सत्र के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग की है। बेमियादी धरने में जिपं सदस्य उमेश पंवार, रालोद से शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमेन का चुनाव लडे़ विजय कौशिक ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानोंं की मांग को लेकर समर्थन किया। धरने में कालखंडे खाप के बाबा संजय कालखंडे, सजीव लिलौन, धर्मवीर सिंह लिलौन, इलमचंद, सिंभालका, बहादुर सिंह लिलौन, कर्मवीर कसेरवा, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
धमाकेदार ख़बरें
