
शामली। पानीपत खटीमा हाईवे की जद में आ रहे बंतीखेड़ा विद्युत केंद्र की डेढ़ बीघा भूमि बराबर में हस्तारित की जाएगी। दूसरी ओर दिल्ली-शामली, सहारनपुर हाईवे पर अबा विहार से लेकर क्राॅस जंक्शन तक लोक निर्माण विभाग की भूमि में आ रहे पेड़ों के बदले में जिला प्रशासन ऊन तहसील में अलग से भूमि पौध रोपण के लिए देगा।
डीएम रविंद्र कुमार सिंह ने एनएचएआई एवं निर्माण एजेंसी के अफसरों की बैठक लेकर दिल्ली- देहरादून और अबाला-शामली इकनॉमिक काॅरिडोर एक्सप्रेस वे समेत अन्य हाईवे निर्माण तेजी से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात खत्म हो चुकी है। जल्द ही दिल्ली-देहरादून और अंबाला-शामली इकनॉमिक काॅरिडोर एक्सप्रेसवे का निर्माण में तेजी लाई जाए। शनिवार को डीएम रविंद्र सिंह ने अपने आवास पर निर्माण एजेंसी, एनएचएआई के अफसरों की बैठक में बताया कि इकनाॅमिक काॅरिडोर एक्सप्रेसवे हो अथवा हाईवे और बाईपास हो, उनकी गुणवक्ता में कोई कमी नही होनी चाहिए। एडीएम संतोष कुमार ने कहा कि पानीपत खटीमा हाईवे की जद में आ रहे बंतीखेड़ा विद्युत उपकेंद्र को अलग से डेढ़ बीघा भूमि हस्तांतरित की जाएगी।
दिल्ली-शामली, सहारनपुर हाईवे पर शामली में शहर के अंबा विहार से लेकर सहारनपुर रोड पर क्राॅस जंक्शन लोक निर्माण विभाग की उतनी भूमि पेड़ों के रोपण के लिए ऊन तहसील में आरक्षित कर दी गई है। बताया कि अंबा विहार से लेकर सहारनपुर रोड पर क्राॅस जक्शन के लिए पेड़ों के कटान की अनुमति वन विभाग से नही मिली है। दिल्ली- देहरादून इकनाॅमिक एक्सप्रेसवे में लांक गांव में अंडरपास का निर्माण किए जाने का निर्देश दिए है।इस मौके पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, समेत निर्माण एजेसी, एसडीएम मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
