
शामली, जलालाबाद। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को कम राशन देने की मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षक गांव में राशन डीलर की जांच करने पहुंची। शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर पूर्ति निरीक्षक ने एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र के गांव दखोड़ी जमालपुर में राशन डीलर संतलेश पर गांव के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों ने मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, डीएम, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य कई अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें आरोप लगाया था कि राशन डीलर अंत्योदय राशन कार्ड पर 35 किलो राशन की जगह उन्हें पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब व कई कार्ड धारकों को मात्र पांच किलो राशन दिया जा रहा है। कई बार विरोध किया गया तो राशन डीलर ने इसी तरह राशन देने की बात कही। इसके बाद नाराज अंत्योदय राशन कार्ड धारकों ने शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद जांच करने पूर्ति इंस्पेक्टर रजनी चौधरी गांव में पहुंची जहां उन्होंने शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज कर मामले की जांच की। इस मामले में पूर्ति अधिकारी रजनी चौधरी ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर उन्होंने जांच करते हुए शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए हैं। बयान के आधार पर एक रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंप दी गई है। उनके आदेश के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
