शामली।  जनपद शामली के पेपर मिल में देर रात पेपर मशीन की चपेट में आने से एक मशीन ऑपरेटर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिससे फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। हालांकि उक्त मामले में मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव सिक्का स्थित एक पेपर मिल का है। जहाँ बाबरी थाना क्षेत्र के गांव पावर खेड़ा निवासी संदीप पेपर मिल में मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्य करता था। बताया जा रहा है कि देर रात वह पेपर मशीन चलाते वक्त मशीन की चपेट में आ गया। जहा इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
धायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

जिसके बाद फैक्ट्री के जिम्मेदार लोगों द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जबकि इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।